Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की उपाध्यक्ष ऊषा बिरला ने संसद में हुई आतंकवाद और सिंदूर ऑपरेशन पर चर्चा के दौरान हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण की सराहना करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को उसके दोहरे चरित्र के लिए बुरी तरह एक्सपोज कर दिया है। संसद में उनके भाषण ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की पाकिस्तान परस्त सोच को देश के सामने बेनकाब कर दिया।
उषा बिरला ने कहा कि जब देश की संसद में पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दे पर गहन चर्चा हो रही थी, ऐसे समय में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान का पक्ष लेना बेहद शर्मनाक है। खासकर पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम का बयान न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि कांग्रेस की पुरानी मानसिकता को दोहराता है, जिसमें आतंकवाद पर कठोर कदम उठाने की बजाय, पाकिस्तान को 'सबूत' देने और 'बातचीत' करने की बातें की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि अब भारत पाकिस्तान को डोजियर नहीं, डोज देगा सबूत नहीं, आतंकवाद के आकाओं को ताबूत भेजेगा।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस को भारत की सुरक्षा से ज़्यादा पाकिस्तान की छवि की चिंता है, क्या वोट बैंक की राजनीति में कांग्रेस इतनी गिर चुकी है कि वह जवानों के बलिदान को भी भूल गई है।
उषा बिरला ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है और अब ऐसे राष्ट्रहित विरोधी बयान कांग्रेस को और अधिक बेनकाब कर रहे हैं। देशभक्ति भाषणों से नहीं, कर्मों से साबित होती है और अनुराग ठाकुर ने यह संसद में सिद्ध कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा