Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से होने वाली हथियार तस्करी मॉडयूल का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार करके पांच पिस्तौल बरामद की हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन के तहत इस क्रॉस-बॉर्डर आम्र्स स्मगलिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की यह खेप उठाई थी और इन्हें आगे आपराधिक तत्वों को सौंपने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। वह पाकिस्तान में बैठे तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 5 पिस्टल बरामद किए हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा