Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 29 जुलाई (हि.स.)। अभिनेत्री नंदिनी कश्यप की गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक सामिउल हक की मंगलवार शाम एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह बीते शुक्रवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और तब से अस्पताल में जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा था।
इस असमय निधन से सामिउल के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने अभिनेत्री नंदिनी कश्यप के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग पुलिस और प्रशासन से की है।
वहीं, स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि नंदिनी कश्यप की गाड़ी को जब्त करने के बाद भी पुलिस ने उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जबकि वह खुलेआम घूम रही हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तड़के नंदिनी कश्यप की कार से टकराकर सामिउल हक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके पैर और सिर में गहरी चोटें आई थीं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था, लेकिन वह मंगलवार को दम तोड़ बैठा।
इधर, यह बात भी चर्चा में है कि अभिनेत्री नंदिनी कश्यप ने सामिउल के इलाज का खर्च वहन करने की बात कही थी, लेकिन अब तक इलाज में कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है।
मृतक के परिवार ने मामले में न्याय की मांग की है और दोषी को शीघ्र सजा दिलाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश