Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के धलभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कूकड़ाखुपी गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव प्राथमिक विद्यालय के पास बरगद के पेड़ से झूलता पाया गया। मृतक की पहचान कार्तिक महतो (48) के रूप में हुई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
धलभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगीशोल पंचायत स्थित कूकड़ाखुपी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय कूकड़ाखुपी से सटे बरगद के पेड़ पर एक शव को फांसी के फंदे से झूलते देखा।
सूचना मिलते ही धलभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर जांच के दौरान यह देखा गया कि मृतक के दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे, जिससे आत्महत्या या अन्य कोणों की आशंका भी जताई जा रही है।
मृतक के बेटे मनोज महतो ने थाने में दिए गए लिखित बयान में बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी और वे अक्सर असामान्य व्यवहार करते थे। फिलहाल पुलिस मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक