दुबे टोला महावीरी झंडा में कुश्ती का आयोजन
दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अतिथि


कुश्ती में दांव आजमाते पहलवान


-सौ जोड़ी अंतरराज्यीय पहलवानों के बीच हुई कुश्ती-1940 से होता आ रहा है झंडा व दंगल

पूर्वी चंपारण,29 जुलाई (हि.स.)। जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के दुबे टोला में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा व कुश्ती का आयोजन हुआ। दुबे टोला हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद महावीरी झंडा का जुलूस बाजे गाजे के साथ आखड़ा स्थल पहुँचा, जहां जगदेव आखड़ा में दंगल प्रतियोगिता का पूर्व मुखिया रविशंकर दुबे व समाजसेवी सुरेंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से दो पहलवानो के बीच हाथ मिलाकर दंगल शुरू कराया,जहां उत्तराखंड से ओलम्पिक में कुश्ती लड़ने वाले शिवम पहलवान व राहुल पहलवान दिल्ली के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई दोनो की जोड़ी बराबरी पर समाप्त हो गई।

बनारस के काशी पहलवान व दिलावर पहलवान जौनपुर की कुश्ती में आंख पर कपड़ा का पट्टी बांध कर काशी पहलवान ने दिलावर पहलवान को जोरदार पटकनी दी। जबरदस्त लड़ाई करते हुए मोतिहारी पटपड़िया के पहलवान सूरज सिंह ने बगहा के सत्यम पहलवान को पटकनी दी।कुश्ती में यूपी ,हरियाणा, उत्तराखंड व बिहार के कई जिलों से पहलवान पहुंचे थे । झंडा व कुश्ती समिति के संयोजक सह शिक्षाविद राकेश द्विवेदी ने बताया कि 1940 से महावीरी झंडा व कुश्ती होते आ रहा हैं । इस मौके पर भव्य मेला का लगा,जिसे सफल बनाने में मुकेश दुबे, हिटलर दुबे,सुधाकर दुबे, हिमांशु दुबे,रामेश्वर दुबे,अनिल दुबे सहित अन्य तत्पर दिखे। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार