नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती में 11 जोड़ियों ने आजमाया दमखम
राजगढ़ गांव स्थित बड़ा महादेव मंदिर प्रांगण में कुश्ती दंगल का आयोजन


- ग्रामीणों ने उठाया रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ, विजेता पहलवानों को मिला इनाम

मीरजापुर, 29 जुलाई (हि.स.)। मीरजापुर जिले में राजगढ़ विकास खंड के राजगढ़ गांव स्थित बड़ा महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को नाग पंचमी के पावन अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व कुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान गुलाब मौर्य ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जोर आजमाइश की।

कुश्ती दंगल में कुल 11 जोड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। कुड़ी के पहलवान अरुण को राजगढ़ के काजू ने चित कर दिया, जबकि सत्यम पाल ने मनोज को पटखनी दी। पतरखुरा के अंग्रेज पहलवान ने कृष्ण कुमार को चित कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। सभी मुकाबले दर्शकों के बीच उत्साह का केंद्र बने रहे।

दंगल के बाद ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य ने अपने निजी संसाधनों से विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजन स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। मंदिर में सुबह से ही नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

कार्यक्रम में बृजेश सिंह, शिव शंकर, गिरिजा प्रसाद मौर्य, ओम प्रकाश, राजनाथ यादव, अवधेश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कुश्ती दंगल के आयोजन ने पारंपरिक खेलों और संस्कृति के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह को फिर से जीवित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा