Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- लखनऊ, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा समेत नाै जिलों में छात्रावासों की सुविधाएं होंगी बेहतर
लखनऊ, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया है। प्रदेश के नाै जिलों में स्थित छात्रावासों की सुविधाएं अब और बेहतर की जाएंगी। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुरक्षण योजना के अंतर्गत करीब 05 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि शासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इससे प्रयागराज, बहराइच, गोंडा समेत तमाम जिलों में छात्रावासों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इस योजना के तहत लखनऊ, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, मेरठ, संतरविदासनगर के छात्रावासों का अनुरक्षण किया जाएगा। इन जिलों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले पिछड़े वर्ग के छात्रों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। इस अनुरक्षण कार्य में भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, विद्युत व पेयजल व्यवस्था जैसी आवश्यक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।
कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर एक विशेष समिति गठित की जाएगी, जो सभी कार्यों की निगरानी करेगी। इसके अलावा, काम पूरा होने के बाद भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
स्थानीय स्तर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और संबंधित संस्थानों के प्रबंधक या प्रधानाचार्य पर्यवेक्षण करेंगे। इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय-समय पर निरीक्षण कर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की रिपोर्ट शासन को भेजें।
इस योजना के तहत जिन प्रमुख शिक्षण संस्थानों में अनुरक्षण कार्य किए जाएंगे, उनमें राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ, लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोंडा, सर्वोदय इंटर कॉलेज, मिहीपुरवा, बहराइच, इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्रयागराज, राजकीय पॉलिटेक्निक, हण्डिया, प्रयागराज, वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महोबा, राजकीय इंटर कॉलेज, हमीरपुर, राजकीय के.जी.के. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद, काशीनरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर, संतरविदासनगर, फैज-ए-आम इंटर कॉलेज, मेरठ शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक