महिला शक्ति का जूडो में जलवा: बरेली जोन की टीम ने 13 गोल्ड समेत 25 पदकों पर जमाया कब्जा
बरेली जोन की महिला पुलिस टीम कोच के साथ जीत का जश्न मनाती हुई।


बरेली, 29 जुलाई (हि.स.) । यूपी पुलिस की 50वीं वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में बरेली जोन की महिला पुलिस टीम ने अपनी धाक जमा दी। वाराणसी के भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी में 15 से 18 जुलाई तक चली प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 जोनों की टीमें उतरीं, लेकिन सबसे ज्यादा तालियां बरेली की बहादुर बेटियों ने बटोरीं। टीम ने कुल 25 पदक अपने नाम किए, जिनमें 13 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं।

ताइक्वांडो और पैचक सिलाट महिला वर्ग में बरेली जोन की टीम ने पहला स्थान हासिल कर बाजी मारी। वहीं कराटे और वुशु में उपविजेता बनकर अपने जुझारूपन का लोहा मनवाया। शानदार प्रदर्शन पर एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि “ये जीत सिर्फ पदकों की नहीं, बल्कि बरेली की मेहनत, अनुशासन और नारी शक्ति की पहचान है।”

--महिला वर्ग में हर मुकाबले में छाईं खिलाड़ी

ताइक्वांडो महिला वर्ग में हेड कांस्टेबल नईम अहमद की कोचिंग में बरेली और मुरादाबाद की महिला पुलिसकर्मियों ने मैदान मार लिया।

गोल्ड मेडल: सुमन धीमान (बरेली), पूनम, संध्या, नेहा यादव (मुरादाबाद)

सिल्वर मेडल: अलका कुमारी (मुरादाबाद)

पैचक सिलाट महिला वर्ग में हेड कांस्टेबल राहुल आनंद की अगुवाई में बरेली की आरती देवी, मुरादाबाद की बबीता और आशा ने गोल्ड मेडल जीतकर झंडा गाड़ा।

रजत पदक: रीना, अन्नू (अमरोहा)

कांस्य पदक: सुप्रिया (रामपुर)

कराटे महिला वर्ग में दरोगा मधु कश्यप की निगरानी में बदायूं की प्रतिभा और मुरादाबाद के गौरव ने स्वर्ण पदक जीते।

वुशु महिला वर्ग में दरोगा पुष्पा पांडे की कोचिंग में डोली और सुनीता (बरेली) ने शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।

जूडो महिला वर्ग में भी बरेली पीछे नहीं रहा। हेड कांस्टेबल रमा यादव की कोचिंग में आरती कुमारी, प्रियंका सिंह (बरेली) और सोनी गंगवार (रामपुर) ने कांस्य, जबकि राखी (मुरादाबाद) ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

कराटे पुरुष वर्ग में हेड कांस्टेबल महेंद्र पोसवाल (रामपुर) के प्रशिक्षण में

गोल्ड: शुभम कुमार (मुरादाबाद)

सिल्वर: हरीश यादव (मुरादाबाद)

कांस्य: शुभम चौधरी (शाहजहांपुर)

पैचक सिलाट पुरुष वर्ग में हेड कांस्टेबल तारिक (अमरोहा) के नेतृत्व में

स्वर्ण: मनोज कुमार (मुरादाबाद)

रजत: अमित कुमार (मुरादाबाद)

ब्रॉन्ज: नेपाल (रामपुर)

ताइक्वांडो पुरुष वर्ग में हेड कांस्टेबल अवधेश राम (बरेली) की देखरेख में

गोल्ड: जीत सिंह पदम (मुरादाबाद)

कांस्य: अंकित (अमरोहा)

--एडीजी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

एडीजी रमित शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “इन खिलाड़ियों ने बरेली जोन को न सिर्फ मेडल दिलाए हैं, बल्कि पूरे प्रदेश में नाम भी रोशन किया है। ये मेहनत, अनुशासन और जुनून का फल है।”

प्रतियोगिता में बरेली जोन की महिला टीम का दबदबा देख हर किसी ने उनकी सराहना की। अब ये खिलाड़ी अगली प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में भी यही चमक बरकरार रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार