मतदाताओं को ईवीएम से परिचित कराने एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना
अररिया फोटो:फारबिसगंज में प्रदर्शन केंद्र


अररिया 29 जुलाई(हि.स.)।

आगामी बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच ईवीएम तथा वीवीपैट के संबंध में जागरूकता का प्रसार करने हेतु जिला एवं अनुमंडल में ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना की गई है।अररिया सदर एवं फारबिसगंज अनुमंडल में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है।जहां बैलट यूनिट,कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट उपलब्ध हैं। साथ ही ईवीएम की जानकारी देने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में स्थापित इन ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है तथा मॉक वोट डालकर उन्हें ईवीएम और वीवीपैट की सहायता से मतदान से अवगत कराया जाता है।ईवीएम संबंधी भ्रांतियों या शंकाओं का समाधान केंद्र पर किया जा रहा है।

ईवीएम प्रदर्शन केंद्र चुनाव की घोषणा की तिथि तक कार्यरत रहेगा, इसके उपरांत यह बंद हो जाएगा। 15 जुलाई को स्थापित होने के बाद से जिले में अब तक यहां बड़ी संख्या में मतदाता एवं भावी मतदाता ईवीएम तथा वीवीपैट की सहायता से मतदान की प्रक्रिया से अवगत हो चुके है।इन प्रदर्शन केंद्रों में आने वाले लोगों को ईवीएम एवं मतदान की पूरी जानकारी दी जाती है तथा जानकारी प्राप्त करने वाले मतदाताओं से फीडबैक भी लिया जाता है एवं साप्ताहिक रूप से प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर