Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। आगामी बिहार में विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के क्रम में मतदाताओं के बीच ईवीएम तथा वीवीपैट के संबंध में जागरूकता का प्रसार करने हेतु जिलांतर्गत सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर में समेकित रूप से दो प्रदर्शन केंद्रों ईवीएम डेमोन्सट्रैशन सेन्टर ईडीसी की स्थापना की गई है।उक्त वर्णित प्रदर्शनी केंद्र में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही ईवीएम के जानकार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में स्थापित इन ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की प्रक्रियागत जानकारी दी जाती है तथा मॉक वोट डालकर उन्हें ईवीएम एंड वीवीपैटस की सहायता से मतदान का हैंड्स ऑन कराया जाता है। इससे उनमें मतदान के दौरान आत्मविश्वास पैदा होता है। ईवीएम संबंधी भ्रांतियों,शंकाओं का समाधान किया जाता है।
मतदान के ट्रायल से उनका चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विश्वास बढ़ता है। ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों में स्थानीय भाषा में सरल तरीके से जानकारी दी जाती है जिससे समाज का हर वर्ग ईवीएम एवं वीवीपैटस को समझ सके।राज्य में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र चुनाव की घोषणा,प्रेस नोट की तिथि तक कार्यरत रहेगा इसके उपरांत यह बंद हो जाएगा। सहरसा जिलांतर्गत स्थापित ईडीसी के माध्यम से अभी तक 382 आम मतदाता लाभान्वित हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार