अवैध संपत्ति मामला : आर एंड बी के सहायक अभियंता के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
अवैध संपत्ति मामला : आर एंड बी के सहायक अभियंता के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा


भुवनेश्वर, 29 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा सतर्कता विभाग ने मंगलवार को रोड्स एंड बिल्डिंग्स डिवीजन-III, भुवनेश्वर में तैनात सहायक अभियंता राजा किशोर जेना के खिलाफ अवैध संपत्ति के मामले में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, भुवनेश्वर के सर्च वारंट के आधार पर की गई।

जांच के दौरान सतर्कता अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में अचल संपत्तियों का खुलासा किया, जिनमें भुवनेश्वर के नीलाद्रि विहार, सेक्टर-5 स्थित लगभग 3,500 वर्गफुट क्षेत्रफल वाला एक तीन मंजिला भवन, और कॉस्मोपोलिस अपार्टमेंट की दो लग्जरी फ्लैट शामिल हैं। एक 8वीं मंजिल पर (ई-083, 1800 वर्गफुट) और दूसरा 16वीं मंजिल पर बताया गया। इसके अलावा, उत्कल कनिका गैलेरिया मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित लगभग 400 वर्गफुट का एक दुकान (दुकान संख्या 024), जिसमें वर्तमान में नन्याक्या लुक्स शो-रूम संचालित हो रहा है तथा सिम्फनी मॉल, रुद्रपुर, पहाळ स्थित एक अन्य दुकान (दुकान संख्या 16) के दस्तावेज भी बरामद किए गए। सर्च टीम में सात डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, पांच इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, ग्यारह असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत कई अन्य कर्मी शामिल थे।

अब तक की जांच में अभियंता के नाम पर 13 बहुमूल्य भूखंडों की भी जानकारी मिली है, जो संपत्ति की अत्यधिक और संभावित अवैध मात्रा की ओर इशारा करती है। विजिलेंस विभाग ने इन संपत्तियों के आर्थिक स्रोत और वैधता की जांच शुरू कर दी है। सतर्कता विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच अभी जारी है और आरोपित के पास मौजूद कुल संपत्ति का मूल्यांकन कर उसे आय के ज्ञात स्रोतों से मिलान किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो