Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 29 जुलाई (हि.स.)। मंडी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद किरतपुर मनाली फोरलेन मंडी कुल्लू के बीच जगह जगह ल्हासे गिरने से मंगलवार तड़के बंद हो गया। मंडी कुल्लू के बीच चार मील, नौ मील, जागर नाला, जोगणी मोड़, दवाडा समेत कई जगहों पर भारी भरकम चट्टानें सड़क पर आ जाने से आवाजारी रूक गई। दवाडा के पास तो सड़क ही बह गई जबकि जोगणी मोड़ के पास पूरी पहाड़ी दरक गई। इस कारण से इस अति व्यस्त मार्ग जिससे होकर लेह लदाख तक इन दिनों जरूरी सामान की सप्लाई जा रही है वह बंद हो गई। जगह जगह सड़कों किनारे तेल के टैंकर, बसें, ट्क व अन्य वाहन खड़े हो गए। हजारों लोग भी इनमें फंस कर रह गए।
मंडी के पास ब्राधीवीर में भी पहाड़ नीचे आ जाने से सड़क पर खड़ी कारण, स्टील की रेलिंग समेत सुकेती खड्ड किनारे जा पहुंची। पूरा दिन लोग इस मार्ग से बंद होने से परेशान हुए। रोजमर्रा की यात्रा करने वाले व कार्यालयों में जाने वालों को भी दूसरे लंबे वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना पड़ा। सड़कों पर मलबा इतना अधिक आ गया है कि पूरा दिन प्रयास के बावजूद भी इस मार्ग को खोला नहीं जा सका। जगह जगह मशीनरी लगाकर मलबे को साफ करने की कोशिश जारी रही। जरूरी सामान भी कुल्लू मनाली व लाहुल घाटी नहीं जा सका। पूरा जनजीवन ही इस बारिश ने अस्त व्यस्त कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा