हिसार : पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपते यूनियन पदाधिकारी।


हिसार, 29 जुलाई (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की जिला कमेटी ने जिला प्रधान ओमप्रकाश के नेतृत्व में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने और मेंटेनेंस के कार्य प्राइवेट एजेंसियों से करवाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया और अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव दीपक मेहरा ने किया। प्रदर्शन में राज्य प्रधान गंगाराम मौण, वरिष्ठ उपप्रधान अजय कुमार, जिला चेयरमैन नरेश गौतम, प्रीतम सिंह, सूरत सिंह, राजेश शर्मा, प्रदीप बूरा, दीपक लोट, जोगेंद्र फौजी, सुनील कुमार, राम सूरत सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, अनूप फौजी व सोनू जांगड़ा सहित अनेक पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने मंगलवार काे कहा कि कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के मुद्दे को यूनियन लगातार उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विभाग में मेंटेनेंस कार्य प्राइवेट एजेंसियों से करवा कर विभाग के निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिसे यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्दी ही कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए तो यूनियन राज्य कमेटी जल्द ही मीटिंग कर बड़े आंदोलन का शंखनाद करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर