Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटावा, 29 जुलाई(हि.स.)।अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर इटावा सफारी पार्क में नगर क्षेत्र इटावा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं को इटावा सफारी पार्क का भ्रमण कराया गया। तत्पश्चात मनन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सफारी पार्क के निदेशक डाॅ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में 58 टाइगर रिजर्व घोषित हो गये है जिसमें 3600 से अधिक बाघों की संख्या है। उत्तर प्रदेश में तीन टाइगर रिजर्व हैं। यथा दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व के बफर के रूप में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व बिजनौर जनपद में स्थित है। प्रकृति के संरक्षण के लिए बाघों का संरक्षण बहुत जरूरी है। हमारी आगे आने वाली पीढ़ी बाघ को उसके प्राकृतवास में देख सके, इसके लिए भी बाघ को बचाना जरूरी है। संरक्षण के अभाव में धीरे-धीरे उनकी संख्या यदि कम हो जाएगी तो आने वाली पीढ़ियां उनको केवल फोटो और किताबों में ही देख पाएंगे।
उक्त के अतिरिक्त सफारी पार्क के उप निदेशक डाॅ. विनय कुमार सिंह एवं बायोलॉजिस्ट बी.एन. सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सफारी पार्क के कार्मिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह