Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत
जिला बार एसोसिएशन सोनीपत की मंगलवार को आपातकालीन जनरल हाउस बैठक आयोजित की गई, जिसमें
हाल ही में हुए एक गंभीर घटनाक्रम पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि अधिवक्ता राकेश
सरोहा पर उनकी पत्नी अधिवक्ता प्रीति दुगल व उनके भाई अधिवक्ता अमित दुगल ने आपसी विवाद
के चलते कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर कोर्ट परिसर में जानलेवा हमला करवाया।
इस हमले में
अधिवक्ता राकेश सरोहा घायल हो गए। इस घटना
को लेकर बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एकमत होकर इस कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा
की और इसे अधिवक्ता पेशे की गरिमा के विरुद्ध बताया। निर्णय के तहत अधिवक्ता प्रीति
दुगल और अमित दुगल को जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। इसके
साथ ही, एसोसिएशन ने दोनों अधिवक्ताओं और उनके साथ आए 5-6 अन्य बाहरी व्यक्तियों के
विरुद्ध मामला दर्ज करवाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय की पुष्टि जिला बार एसोसिएशन
के सचिव प्रवीण कुमार और कोषाध्यक्ष पंकज खरब ने की। मामला अब कानूनी कार्रवाई की दिशा
में अग्रसर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना