दो बाइकों में टक्कर, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
दो बाइकों में टक्कर, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल


कार्बी आंगलोंग (असम), 29 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला के खेरोनी में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का डिफू में इलाज चल रहा है।

खेरनी पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि खेरोनी-जेंखां को जोड़ने वाले मार्ग पर आमपथार में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। संकटग्रस्त स्थिति में घटना स्थल से लांग-आमेक गांव के जयनाथ चौहान, थेसोबिल तेरांग गांव के गसवेल टेरन और लांग-पारपान गांव के राजू चौहान को स्थानीय लोगों की तत्परता से खेरोनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

हालांकि, उन्नत उपचार के लिए तीनों को डिफू जिला सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइकों दोनों बाइकों का रजिस्ट्रेशन नंबर एएस-09डी-0195 और एएस-25आर-5974 बताया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश