टोटो चालक का शव बरामद
टोटो चालक का शव बरामद


सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (हि.स)। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी से लापता एक टोटो (ई-रिक्शा) चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। टोटो चालक का नाम सुजय सरकार है। वह सोमवार रात से लापता थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोटो चालक सुजय सरकार रोजाना की तरह रविवार को भी घर से टोटो लेकर निकले थे। रात में जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिले। आज सुबह तलाश करने पर परिजनों को सुबल जोत गांव के सड़क किनारे टोटो दिखा। तलाश करने पर टोटो से कुछ ही दूरी पर उनका शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर ले गई। सूत्रों के अनुसार, मृतक के गले में रस्सी और सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि टोटो चालक की हत्या की गई है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार