Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 29 जुलाई (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की इज्जतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार काे भोजीपुरा बॉर्डर के पास घेराबंदी कर दाे बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्ताें के पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि, शेरगढ़ के ग्राम सुकटिया निवासी महेन्द्रपाल शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास काली माता मंदिर के सामने ई-रिक्शा में बैठा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवक झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार काे बदमाशाें की लाेकेशन भोजीपुरा बॉर्डर, नैनीताल रोड पर मिली। घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशाें को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशाें की पहचान अजय (30) और सरताज (27) के रूप में हुई है, जो सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुरा के रहने वाले हैं।
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने खर्चे निकालने के लिए मोबाइल छीना और उसे बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस रिकॉर्ड में अभियुक्त अजय पहले भी अनैतिक कार्यों के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार