Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी जिले के सदर बाजार इलाके से लापता हुए तीन नाबालिग बच्चों को दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ‘मिलाप’ के तहत महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलवा दिया। तीनों बच्चे अभिनेता सलमान खान से मिलने के लिए एक ऑनलाइन दोस्त के कहने पर मुंबई की ओर रवाना हुए थे।
पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई को शिकायतकर्ता आबिदा ने थाना सदर बाजार में अपने दो बेटों- 13 वर्षीय और 9 वर्षीय के लापता होने की सूचना दी। उसी दिन मोतिया खान निवासी सुल्तान ने भी अपने 11 वर्षीय बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर बाजार पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।
जांच में पता चला कि लापता बच्चों में से एक ने एक नोट छोड़ा था, जिसमें एक वाहीद नामक लड़के से मिलने की बात लिखी थी, जो महाराष्ट्र के जालना का निवासी है। एक बच्चे के पास मोबाइल था, लेकिन वह लगातार बंद आ रहा था। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने बच्चों की लोकेशन अजमेरी गेट की ओर ट्रैक की और अंदेशा जताया कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जालना जाने वाली ट्रेन पकड़ सकते हैं। पुलिस ने ट्रेन की संभावित रूट की जांच की और मोबाइल टॉवर लोकेशन के जरिए पाया कि बच्चे सचखंड एक्सप्रेस से सफर कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने एक दूसरी ट्रेन से पीछा करना शुरू किया। जालना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से संपर्क किया गया, लेकिन वहां बच्चे नहीं मिले।
बाद में तकनीकी निगरानी में पता चला कि बच्चों का मोबाइल कुछ सेकंड के लिए ऑन हुआ था। अंतिम लोकेशन नासिक रेलवे स्टेशन की मिली। जहां से पुलिस टीम ने बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे पिछले डेढ़ साल से फ्री फायर नामक ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। जिसके ज़रिए उनकी दोस्ती वाहीद नामक लड़के से हुई। वाहीद ने उन्हें बताया था कि वह सलमान खान से मिल चुका है, जिससे प्रभावित होकर तीनों बच्चे सलमान खान से मिलने मुंबई जाने का मन बना बैठे। जब वाहीद ने बताया कि पुलिस और परिवार वाले उन्हें ढूंढ रहे हैं और वह स्टेशन पर नहीं आ सकता, तब तीनों बच्चों ने योजना बदल दी और मुंबई की बजाय नासिक में उतर गए। वहीं से पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद तीनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चों के मिलने पर उनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली और थाना सदर बाजार की पुलिस टीम को दिल से धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी