सीएसजेएम विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम: प्रो. नीतू
सीजेएमयू का प्रतिकात्मक फोटो


कानपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर न केवल छात्रों एवं शिक्षकों के लिए लाभदायक हैं, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम भी हैं। यह बातें मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित योग ओपीडी में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता कर रही प्रो. डॉ. नीतू सिंह ने कही।

प्रो. डॉ. नीतू सिंह ने कहा कि यह शिविर चिकित्सा सेवा, जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ है , जिसकी विश्वविद्यालय प्रशासन एवं प्रतिभागियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की है। इस शिविर में लगभग 130 छात्रों एवं विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों का सामान्य शारीरिक परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियाँ वितरित की गईं। साथ ही, सभी लाभार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं संतुलित पोषण के विषय में परामर्श प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि यह शिविर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर और जवाहरलाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। शिविर में पीजी छात्राएं डॉ. अल्का सिसोदिया, डॉ. प्रेर्णा द्विवेदी एवं डॉ. नवीन मिश्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। औषधि वितरण व प्रबंधन में डिस्पेंसर सत्येन्द्र एवं ऋचा का सराहनीय सहयोग रहा।

विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. रामकिशोर एवं सहायक कुलसचिव अर्शद सुल्तान के सहयोग से यह शिविर सुचारु रूप से संपन्न हुआ।

इस शिविर की अध्यक्षता प्रो. डॉ. नीतू सिंह ने की एवं इसमें डॉ. नीता जैन, डॉ. दीपन्विता मिश्रा तथा प्रो. (डॉ.) मोना गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद