भूना में दिन-दहाड़े मोबाइल शॉप में चोरी, गौशाला का दानपात्र ले उड़े दो युवक
थाना भूना


फतेहाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के शहर भूना में मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवक एक मोबाइल शॉप में काउंटर पर रखा गौशाला का दानपात्र चोरी कर रफूचक्कर हो गए। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह दानपात्र गांव नाढोडी स्थित गौशाला द्वारा लगाया गया था और इसमें करीब 15 हजार रुपये की राशि थी। दुकानदार द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने आज पूनियां मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक सुशील पूनियां ने बताया कि वह आज सुबह दुकान पर साफ-सफाई का काम कर रहा था। इसी दौरान दो युवक दुकान में आकर खड़े हो गए। दोनों काउंटर के ऊपर ही खड़े थे। इनमें से एक उन्हें बात में लग गया, जबकि दूसरा दानपात्र चोरी कर ले गया। दुकानदार ने आशंका जताई है कि चोरी करने वाले नशेड़ी किस्म के युवक थे। बाद में उन्होंने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। भूना थाना पुलिस से आए कर्मचारियों को दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है कि चोरी करने वाले एक युवक ने मुंह पर कपड़ा डाला और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाकर उनकी तलाश में जुट गई है। डायल 112 टीम के इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि जल्द चोर गिरफ्तार किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा