रेलवे की नोटिस के विरोध में सब्जी बाजार विक्रेता संघ ने बेमियादी हड़ताल किया
सब्जी विक्रेता हड़ताल


सहरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। शहर में विगत 70 वर्षों सें रेलवे की जमीन पर सब्जी बाजार शंकर चौक से स्टेशन परिसर तक सभी व्यवसायी थाेक एवं खुदरा सब्जी का क्रय विक्रय कर रहे है लेकिन विगत एक सप्ताह पूर्व रेलवे द्वारा सभी दुकानदारों को जगह खाली करने की नोटिस जारी किया गया है।इस तुगलकी फरमान के विरोध में सब्जी विक्रेता संघ ने मंगलवार से बेमियादी हड़ताल कर सभी दुकानें बंद रखी।साथ ही एकजुट होकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।साथ ही सब्जी को फेंककर विरोध जताया।जिसके कारण सब्जी मार्केट काफी सुनसान रहा।वही सब्जी उपभोक्ताओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सब्जी विक्रेता संघ के अनिल सिंह ने बताया कि विगत 70 वर्षों से हमारे बाप दादा सहित तीन पीढियों से हम लोग यहां व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन 7 दिनों के अंदर खाली करने का अल्टीमेट देना हम लोगों के पेट पर लात मारने के बराबर है।ऐसे में हमलोग सड़क पर आ गये है।परिवार बाल बच्चें का भरण पोषण कैसे होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिले में जिला प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए अच्छी जगह की व्यवस्था की गई है। जिसके कारण शहर व्यवस्थित एवं साफ सुथरा भी रहता है। लेकिन सहरसा सब्जी मंडी को बसाने के बदले इसे उजाड़ा जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम लोगों का बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए जगह खाली करने का अल्टीमेटम देना तुगलकी फरमान है।

उन्होंने कहा कि हम लोग जिला अधिकारी के पास भी इस समस्या को लेकर आवेदन दिया।लेकिन जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम से इस मुद्दे का हल निकाले जाने का आदेश दिया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि शहर के अंदर हम लोगों के जगह निर्धारित किया जाए ताकि हम लोग अच्छे से अपना व्यापार कर सके। जब तक हम लोग की मांगे नही मानी जाती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

व्यवसायियों ने कहा कि सब्जी मार्केट स्थित सड़क के दोनों तरफ 10-10 फीट जगह खाली पड़ा है जिसमें सब्जी व्यवसायियों को पीछे कर बाजार को व्यवस्थित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय भी हम लोगों को वैकल्पिक जगह की व्यवस्था कराई गई थी।सब्जी विक्रेताओं ने नगर निगम के अधिकारियों को आवेदन देकर यथाशीघ्र सब्जी बाजार को बसाने की मांग की। वही सब्जी उपभोक्ताओं ने भी इस समस्या का हाल शीघ्र निकाले जाने की मांग की है।ताकि उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर ताजी सब्जी उपलब्ध हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार