सोनीपत:पैट्रोल डलवाकर बिना भुगतान भागे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
सोनीपत:   गिरफ्तार आरोपी अजय


सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। गोहाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पैट्रोल डलवाने के बाद

बिना भुगतान किए वाहन समेत फरार होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते

हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के आदेशानुसार उसे मंगलवार को जेल भेज दिया

गया है।

थाना सदर गोहाना में प्रिंस निवासी बिचपड़ी ने शिकायत दी कि

28 जुलाई की शाम उसकी मां जगदम्बा पैट्रोल पम्प पर एक कार में सवार व्यक्ति ने 300

रुपये का पैट्रोल डलवाया और बिना पैसे दिए गाड़ी भगा ले गया। इस पर भारतीय न्याय संहिता

की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

मंगलवार को थाना सदर गोहाना में एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि

जांच टीम के सहायक उप निरीक्षक दलबीर ने आरोपी की पहचान गंगाना निवासी अजय के रूप में

कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना में प्रयोग की गई कार बरामद कर ली गई है। पुलिस

ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश

दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना