जींद : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीआरएसयू कुलपति को सौंपा ज्ञापन
कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता।


जींद, 29 जुलाई (हि.स.)। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीआरएसयू कुलपति प्रो. डा. रामपाल से मुलाकात की और एडमिशन और परीक्षाओं से संबंधित छात्रों की परेशानियों को दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी ईकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि मौजूदा स्तर में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की बहुत डिमांड हो रही है। इस कोर्स में 30 सीट है, इसको बढ़ा कर 50 सीट की जाए। एमबीए, एमसीए में सभी कोर्स 50 सीट से 70 सीट की जाएं और एमएससी, मास्टर ऑफ आट्र्स के सभी कोर्सों में 10 से 20 सीटों की वृद्धि की जाए। जिससे कि विद्यार्थियों का एडमिशन लेने में समस्या ना आए। जिला संयोजक वीरसैन ने बताया कि यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ कॉमर्स और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, डिप्लोमा में कोर्स में सीट खाली है लेकिन उस समय हम विद्यार्थियों ने एडमिशन फार्म नही भरा था। इन कोर्स के एडमिशन के पुन: आवेदन शुरू किए जाएं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिशन लेने में समस्या आ रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जल्द यूएमसी हियरिंग करवाई जाए। क्योंकि जीजेयू हिसार, मीरपुर यूनिवर्सिटी में यूएमसी हियरिंग शुरू हो गई है। गत वर्ष यूनिवर्सिटी में यूएमसी हियरिंग की 27 जून को हुई थी। नगर मंत्री प्रतीक शर्मा ने बताया कि बीबीए और बीकॉम में सात सेमेस्टर में दाखिले के विद्यार्थियों को अभी तक कुछ भी बताया नही गया और न ही विद्यार्थी आगे एडमिशन ले पा रहे हैं दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियों को 7 सेमेस्टर में एडमिशन में दाखिले दिए जा रहे है।

इन विद्यार्थियों विश्वविद्यालय में संख्या 40 के पास है । इन विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कराए। नगर कार्यालय मंत्री मयंक बंसल ने बताया कि गत वर्ष यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जींद की मांग पर यूजी 2, 4, 6 और पीजी 4 सेमेस्टर के विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिया गया। क्योंकि विद्यार्थियों को आने वाले समय में आगे एडमिशन लेना होता है। जिससे कि उनका साल व्यर्थ ना हो। इसलिए इस साल भी विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिया जाए। इस मौके पर अमित, केशव, श्रीकांत, रवि आदि एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा