Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। शहर की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम धमतरी द्वारा आवारा मवेशियों के विरुद्ध निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को निगम की गोठान टीम द्वारा लाल बगीचा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आठ जर्सी गायों को पकड़ा गया, जिन्हें काऊ कैचर वाहन के माध्यम से अर्जुनी स्थित गोठान में सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देशानुसार यह कार्रवाई आवारा मवेशियों के कारण हो रही जन असुविधा, यातायात में अवरोध और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से की गई। निगम अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए मवेशियों को गोठान में पहुंचाकर उनके चारे-पानी और देखरेख की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मालूम हो कि शहर में यहां वहां बैठे मवेशी लोगों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। जहां एक और आवाजाही बाधित हो रही है, वहीं दूसरी ओर कई लोग मवेशियों की टक्कर से घायल हो रहे हैं। नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि मवेशी धरपकड़ अभियान लगातार चलाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। नगर निगम की काऊ कैचर टीम द्वारा मवेशी पकड़ने का लगातार अभियान चलाने के बाद भी मवेशी कम नहीं हो रहे हैं। लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि शहर में लगातार मवेशी धरपकड़ अभियान चल रहा है। स्टाफ की कमी के कारण कार्रवाई की जा रही है। जहां से शिकायत मिलती है, निगम की टीम मवेशी पकड़ने जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा