Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 29 जुलाई (हि.स.)। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जैदपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में मं कगलवार को जैदपुर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर बरायन चौराहे से तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार वर्मा उर्फ गुड्डु (सादुल्लापुर, थाना कोठी), सहदेव (डफरापुर, थाना कोठी) और अबू बकर (मुबारकपुर हकीम, थाना जैदपुर) के रूप में हुई है। तीनों बाराबंकी जिले के निवासी हैं।
आरोपितों के कब्जे से 8 किलो 370 ग्राम पोस्ता छिलका और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल (UP 32 HU 3072) बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मुकदमा संख्या 249/2025 धारा 8/15/60(3) एनडीपीएस के तहत पंजीकृत किया है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनय कुमार, उप निरीक्षक हलीम बाबू, हेड कांस्टेबल गुफरान खान, कांस्टेबल शैलेश यादव और पवन सिंह की टीम शामिल थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी