Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में भूना रोड पर गांव मुंशीवाली के पास मंगलवार दोपहर बाद उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक कार में सवार कुछ युवकों ने गांव चंदों खुर्द के एक निजी स्कूल में कार्यरत टीचर का स्कूल वैन से अपहरण कर लिया और उसे अपने गाड़ी में लेकर फरार हो गए। स्कूल वैन के चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, जिसके बाद सिटी थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गांव चंदो खुर्द स्थित निजी स्कूल की वैन दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर गांव से रतिया की तरफ आ रही थी। इस स्कूल वैन में बच्चों के अलावा गांव सुखमनपुर निवासी एक टीचर भी वैन में मौजूद थी। जैसे ही वैन डिग्गी ढाणी और मुंशीवाली गांव के बीच में पहुंची तो एक कर में सवार कुछ युवकों ने स्कूल वैन को रुकवा लिया और वैन में मौजूद स्कूल टीचर को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में अपहरण कर अज्ञात स्थान की तरफ ले गए। इस पर स्कूल वैन के चालक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सिटी थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर स्कूल वैन से टीचर के अपहरण की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और ड्राइवर के बयानों के आधार पर जांच शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार द्वारा अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा