स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
जांच करते चिकित्सक


भागलपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मध्य विद्यालय जगदीशपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 198 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उसमें सात बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया। जिसे स्वास्थ्य केंद्र जाकर सलाह लेने को कहा गया है।

प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि बदलते मौसम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शिविर आयोजित करना लाभदायक है। क्योंकि इस मौसम में तरह तरह के बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। समय समय पर बच्चों के स्वास्थ्य जांच होने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं। जिससे वे प्रत्येक दिन विद्यालय आते हैं और अच्छी तरह से सीखने सिखाने की प्रक्रिया सम्पन्न करते हैं।

जांच शिविर में स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार सिंह, ए एन एम अंजना सिन्हा, शिक्षक अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, वीणा कुमारी, शाहिना खातून, प्रतिमा मिश्रा सहित सभी वर्ग शिक्षक सहयोग किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर