Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- नगांव नगरपालिका क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन को लेकर जिला प्रशासन की सख्त हिदायतें
नगांव (असम), 29 जुलाई (हि.स.)। नगांव नगर क्षेत्र में तेजी से बढ़ती ई-रिक्शा की संख्या और उससे उत्पन्न ट्रैफिक समस्या को नियंत्रित करने के लिए नगांव जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त देवाशीष शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग और नगरपालिका के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
जारी दिशानिर्देश इस प्रकार हैं:
प्रत्येक ई-रिक्शा को नगांव नगर पालिका द्वारा प्रदत्त पंजीकरण नंबर प्लेट को स्पष्ट रूप से आगे की ओर लगाना अनिवार्य होगा। नगांव नगर पालिका क्षेत्र में केवल नगरपालिका द्वारा अनुमोदित ई-रिक्शा ही चल सकेंगे।
ई-रिक्शा केवल सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक ही संचालित हो सकेंगे। भले ही ई-रिक्शा नगर पालिका से अनुमोदित हो, वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं चल सकेंगे, लेकिन चिन्हित स्थानों से राजमार्ग पार कर सकते हैं।
सभी ई-रिक्शा के दाहिनी ओर ग्रिल लगी होनी चाहिए और ब्रेक, हॉर्न, मिरर आदि पूरी तरह कार्यशील होने चाहिए। ई-रिक्शा के आगे और पीछे पीले रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनुशंसित है।
चालक नशे की हालत में वाहन नहीं चला सकता, अन्यथा परमिट रद्द किया जा सकता है। ड्राइवर की सीट पर केवल चालक ही बैठेगा, कोई अन्य नहीं। एक ई-रिक्शा में चालक समेत अधिकतम पांच सवारी ही यात्रा कर सकेंगी।
चालक को हमेशा वैध ड्राइविंग परमिट अपने पास रखना अनिवार्य है, अन्यथा 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। किराया तय दरों के अनुसार लिया जाएगा—पहला किलोमीटर 10 रुपये और उसके बाद प्रति किलोमीटर पांच रुपये।
तिनाआली व चारिआली जैसे चौराहों के 10 मीटर के दायरे में सवारी नहीं उतारी/चढ़ाई जा सकती। कोई भी ई-रिक्शा सवारी चढ़ाने/उतारने के लिए एक मिनट से अधिक नहीं रुक सकता।
फिलहाल शहर में ई-रिक्शा पार्किंग के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं है; इस पर जिला प्रशासन, ट्रैफिक विभाग और नगरपालिका संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।
इन निर्देशों का तत्काल प्रभाव से कार्यान्वयन किया जा रहा है और अगले आदेश तक लागू रहेंगे।
यदि कोई चालक इन नियमों का उल्लंघन करता है या तय किराये से अधिक वसूलता है, तो नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन को सूचित करें। जिला प्रशासन ने नगांव को एक अनुशासित और सुंदर जिला बनाने के लिए नागरिकों के सक्रिय सहयोग की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश