Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जिला के गांव जगमालवाली क्षेत्र से कार सवार एक अफीम तस्कर को आधा किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ओढां कैचियों से जगमालवाली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जगमालवाली के निकट एक कार आती दिखाई दी।
कार चालक ने कार को तेज गति से भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार को रूकवा लिया और तलाशी लेने पर कार से आधा किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान जगतार सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी जगतार सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर इस अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों बारे जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस ने बलवंत सिंह निवासी अबुल खुराना जिला मुक्तसर पंजाब को डबवाली शहर के गोल चौक क्षेत्र से 3 किलो 860 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम शहर के गोल चौक क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3 किलो 860 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ डबवाली शहर थाना में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma