भिंड जिले मे सिंध, क्वारी और चंबल नदियां उफान पर, कई गांवों में अलर्ट जारी
भिंड : सिंध नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, एक युवक पानी में बहा


भिंड, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। भिंड जिले में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण सिंध, क्वारी और चंबल नदियां मंगलवार को भी उफान पर रहीं।

क्वारी और सिंध नदियां खतरे के निशान से 3 से 4 मीटर ऊपर बह रही हैं, जबकि चंबलनदी भी 3-4 मीटर नीचे रहकर लगातार बढ़ रही है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 50 से अधिक गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। एसडीईआरएफ और अन्य बचाव दल हाई अलर्ट मोड पर हैं। पिछले दो दिनों से क्वारी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है। बीहड़ों से होते हुए इसका पानी करीब 14 गांवों की सीमा तक पहुंच चुका है, हालांकि प्रशासन ने बताया कि गांव अभी सुरक्षित हैं, लेकिन नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

बारिश थमने के बावजूद नदी का बहाव तेज बना हुआ है।

सिंध नदी में हर 3-4 घंटे में 1.5 मीटर तक जलस्तर बढ़ रहाहैशिवपुरी जिले के मोहिनी डैम से 1.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे सिंध नदी का जलस्तर हर कुछ घंटे में 1 से 1.5 मीटर तक बढ़ रहा है। गिरवासा, खोड़न, डुबका, लिलवारी, इंदुर्खी और परर्याच गांवों तकपानी पहुंच चुका है। मटियावली गांव की पुलिया पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, जबकि इंदुर्खी गांव की एक बस्ती चारों ओर से पानी से घिर गई है। बिलाव गांव समेत आसपास के इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं।

गोहद में बेसली डैम ओवरफ्लो, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हैगोहद क्षेत्र का बेसली डैम ओवरफ्लो

होने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, हरीक्षा से मुरैना के सिहोनिया जाने वाली पुलिया पर आसन नदी का पानी तीन दिन से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है।

चंबल नदी खतरे के करीब, कई गांवों को अलर्ट किया गया है चंबल नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल यह 3-4 मीटर खतरे की सीमा से नीचे है, लेकिन प्रशासन ने मुकुटपुरा, नावली वृंदावन सहित कई तलहटी के गांवों को अलर्ट पर रखा है।

प्रशासन मुस्तैद होकर नाव और राहत सामग्री पीढ़ित इलाके मे पहुचाने के लिए जुट गया है भिंड कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य और पंचायत विभाग की टीमें सक्रिय हैं। जहां खतरा अधिक है, वहां नावों और राहत सामग्री की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा गया है और लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और जरूरत पर प्रशासन से संपर्क करें।

भिण्ड के गोरमी तहसील के ग्राम लिलोई पंचायत श्यामपुरा में सोमवार शाम खार में भरे बारिश के पानी में दो सगे भाइयों की डूबने से जान चली गई। मृतकों की पहचान सौरभ (10) एवं प्रियांशु (8) पुत्रगण बट्टू बाल्मीक निवासी लिलोई के रूप में हुई है।

मृतक सगे भाई हैं।

वहीं चचेरे भाई को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।जानकारी के अनुसार गांव के कुछ बच्चे पास स्थित खार में नहाने गए थे, तभी सौरभ और प्रियांशु अचानक कीचड़ में फंसकर डूब गए। अन्य बच्चों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन को भी सूचना दी गई।सूचना मिलते ही गोरमी पुलिस, नायब तहसीलदार मनीष दुबे मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शव निकालकर शिनाख्त कराई गई और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। एक ही परिवार के दो मासूम बेटों की मौत से माता-पिता बेसुध हैं।

घटना सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे ने श्यामपुरा पंचायत के पटवारी संजय पावन एवं सचिव भगवान सिंह नरवरिया को निलंबित कर दिया है, जबकि कोटवार जयराम श्रीवास को पद से हटा दिया गया है। बताया गया है कि श्यामपुर कि आपदा को देखते हुए सभी पटवारी, सचिवों को निर्देशित किया गया था कि वह ग्राम पंचायत में रहकर ग्रामीणों को सुरक्षा के निर्देश देंगे। लेकिन वह गांव पहुंचे ही नहींजिसके चलते दोनों को निलंबित किया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Anil Sharma