श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को
श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की 60वीं लक्खी पदयात्रा का इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार अच्छी बारिश होने केे कारण पिछले साल की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं के पदयात्रा में शामिल होने का अनुमान है। पदयात्रा 31 जुलाई को सुबह 9 बजे चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से जयकारों के साथ रवाना होगी। इस बार भी लाखों श्रद्धालु महिला-पुरुष, बालक-बालिकाएं पैदल चलकर डिग्गीपुरी स्थित भगवान श्री कल्याण जी के दर्शनार्थ रवाना होंगे।

यात्रा का शुभारंभ मुख्य केसरिया निशान ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद होगा। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य , एडवोकेट नवीन टांक, त्रिवेणी धाम शाहपुरा के राम रिछपाल देवाचार्य महाराज, रामप्रताप सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि ध्वज पूजन कर यात्रा को रवाना करेंगे। यात्रा मार्ग में चौड़ा रास्ता से लेकर जेएलएन मार्ग, टोंक रोड पर हजारों की संख्या में भंडारे लगाए जाएंगे।

वहीं पदयात्रा 31 जुलाई को मदरामपुरा,एक अगस्त को हरसूलिया, दो अगस्त को फागी, तीन अगस्त को चौसला होते हुए चार अगस्त को डिग्गीपुरी के श्री कल्याण जी के निजधाम पहुंचेगी। डिग्गीपुरी पहुंचने पर 4 अगस्त को शाम 5 बजे जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे।

गंगोत्री से लाए गंगाजल से होगा अभिषेक:

गंगोत्री से लाए गए पवित्र गंगाजल से श्री कल्याण जी का अभिषेक किया जाएगा। रात्रिकालीन कार्यक्रमों में भजन संध्या, रासलीला एवं सत्संग आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश