विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई चलेंगी बदले मार्ग से
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलने और होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी अगस्त माह में रद्द करने और कुछ का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। यह कदम ट्रैक मरम्मत और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों के मद्देनज़र उठाया गया है। इस दौरान टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने और यात्रा पूर्व ट्रेन स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

मंगलवार को रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संबलपुर और शालीमार के बीच चलने वाली 20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 7, 10, 12 और 14 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं, इसी मार्ग की वापसी ट्रेन 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 8, 11, 13 और 15 अगस्त को नहीं चलेगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्‍या 2804 और 22803 क्रमशः 8, 9, 15 और 16 अगस्त को रद्द रहेगी।

साथ ही विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस (18523) 10 और 13 अगस्त को तथा बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (18524) 11 और 14 अगस्त को रद्द की गई है।

टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई अन्य प्रमुख ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस आठ अगस्त को टाटानगर के बाद सामान्य मार्ग एसबीपीवााईई-एसबीपी-एसएलआरए की बजाय एसबीपीवाईई -एसएलआरए होकर चलेगी। इसमें एसबीपीवाई का आगमन 3.39 बजे और प्रस्थान 3.49 बजे होगा। इसी प्रकार 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 7 से 13 अगस्त तक टाटानगर लौटते समय जेएसजी, एसबीपीवाई, एनजीएल, एनओआर, केयूआर, वीजेडएम मार्ग से गुजरेगी।

वहीं 12375 तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस नौ अगस्त को टाटानगर के स्थान पर वीजेडम, केयूआर, एनक्‍यूआर, एनजीएल, जेएसजी होते हुए चलेगी, जबकि 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस 13 अगस्त को सीकेपी, जेएसजी, वीजेडएम मार्ग की बजाय जेएसजी, एसबीपीवाई, एनजीएल, एनक्‍यूआर, केयूआर और वीजेडएम मार्ग से गुजरेगी।

ट्रेन संख्‍या 2889 टाटानगर-श्रीमद विजयनगरम एक्सप्रेस आठ अगस्त को जेएसजी, एसबीपीवाई, एनजीएल, एनक्‍यूआर, केयूआर, वीजेडएम मार्ग से और वापसी ट्रेन संख्‍या 2890 विजयनगरम-टाटानगर एक्सप्रेस 11 अगस्त को इसी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

वहीं, 12836 श्रीमद विजयनगरम-हटिया एक्सप्रेस 12 अगस्त को टाटानगर की बजाय वीजेडएम, केयूआर, एनक्‍यूआर, एनजीएल, एसबीपीवाई और जेएसजी होते हुए हटिया पहुंचेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक यात्रा साधनों की तैयारी रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक