कठुआ ज़िले के राजबाग इलाके में संदिग्ध गतिविधिं की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
कठुआ ज़िले के राजबाग इलाके में संदिग्ध गतिविधिं की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान


जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। जम्मू संभाग के कठुआ ज़िले के राजबाग इलाके में मंगलवार को तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात राजबाग इलाके में एक महिला द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया जाेकि मंगलवार काे अतिरिक्त सुरक्षाबलाें के साथ और तेज कर दिया गया ।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान में लगी हुई है और इलाके और राजमार्ग पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि वे उझ नदी के आसपास के इलाके की तलाशी ले रहे हैं जो सीमा पार से घुसपैठ का एक ज्ञात मार्ग है।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह