Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 29 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में सक्रिय आशा फाउंडेशन बालिकाओं को माहवारी के समय स्वास्थ्य सुरक्षा और कैंसर जैसे गंभीर रोगों के प्रति सतर्क करने को लेकर लगातार मुहिम चला रही है।
मुहिम के तहत मंगलवार को मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल में नैनीताल बैंक के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की लगभग 200 बालिकाओं और शिक्षिकाओं को धोकर पुनः उपयोग में लाए जा सकने वाले कपड़े के सैनेटरी पैड वितरित किए गये।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बालिकाओं को माहवारी के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और उनके समाधान के साथ ही स्तन और बच्चेदानी के कैंसर के बढ़ते खतरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक करना समय की मांग है क्योंकि अब कैंसर जैसी बीमारियां किशोरावस्था में भी देखी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन अब तक उत्तराखंड के 45 से अधिक गांवों में लगभग 5 हजार महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक कर चुका है।
यह भी बताया कि बाजार में मिलने वाले सामान्य सैनिटरी पैड जहां अनेक लोगों की पहुंच से बाहर हैं, वहीं वे पर्यावरण को भी हानि पहुंचाते हैं। इसके विपरीत फाउंडेशन द्वारा वितरित कपड़े से बने पुनःप्रयुक्त पैड दो से ढाई वर्ष तक प्रयोग किए जा सकते हैं और इन्हें धोकर धूप में सुखाकर पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद मिलती है, बल्कि बालिकाओं को हर माह होने वाले खर्च से भी राहत मिलती है।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य शबनम अहमद सहित समस्त शिक्षिकाएं, फाउंडेशन की ओर से मुन्नी तिवारी, ईशा शाह, बच्ची सिंह नेगी तथा नैनीताल बैंक से महेश कुमार गोयल, कविता रावत, नेहा, विभूति, हर्षित पंत और राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी