एसएसपी ने लापरवाही मामले में दरोगा व हेड कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
निरीक्षण करते एसएसपी


फिरोजाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मंगलवार को जांच में लापरवाही बरतने पर थाना मटसेना में तैनात उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।

दरअसल एसएसपी आज थाना मटसेना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्पडेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर तथा सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। एसएसपी ने प्रार्थना पत्रों की जांच में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक श्रीनिवास एवं डाक कार्य में लगे हेड कांस्टेबल किशनवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

उन्होंने आईजीआरएस, यूपी कॉप एवं महिला अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की भी जांच की गई तथा अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति का अवलोकन किया। ऑपरेशन पहचान अभियान के दृष्टिगत, एसएसपी ने उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को बीट प्रणाली, निगरानी श्रेणी के अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं प्रभावी जनसंपर्क के संबंध में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने थाना परिसर की बैरक, आवासीय परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़