एसएसबी ने सीमावर्ती ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ की समन्वय बैठक
ग्रामीणो और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक करते कमांडेट


पूर्वी चंपारण,29 जुलाई (हि.स.)। 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी द्वारा बाह्य सीमा चौकी महुअवा में कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

कमांडेंट ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हमारा बेहतर संबंध बना रहे I इसको लेकर ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन करना एसएसबी का रूटीन वर्क है, आपसी समन्वय,आसूचना संकलन मजबूत होता है,साथ ही सीमा पर तस्करी, राष्ट्र विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों को रोक पाने में सभी का अपेक्षित सहयोग हमें मिल पाता हैI इस दौरान सीमावर्ती लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने सुना और सुनने के बाद कहा कि हमारा मकसद किसी को सीमा पर अकारण रोकना टोकना नहीं बल्कि गलत लोगों को पकड़ना है।

प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को सुदृढ़ करना है । कमांडेंट ने ग्रामीणों से अपील कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अज्ञात व्यक्ति की सूचना तुरंत एसएसबी को दें। उन्होंने कहा कि सीमाई अपराधों की रोकथाम में ग्रामीणों की भूमिका अहम है। बैठक में सीमावर्ती विकास योजनाओं, तस्करी रोकथाम, नशा उन्मूलन अभियान और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। श्री कुमार ने बताया कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और नेपाल से आवागमन पर सख्ती से निगरानी की जा रही है। इस मौके पर महुअवा पंचायत के मुखिया संतोष गिरी, बखरी पंचायत के मुखिया तासिम मुखिया, भेलवा पंचायत के मुखिया मदन प्रसाद समेत कई अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार