Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—जिला मुख्यालय और डीसीपी काशी जोन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
वाराणसी,29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर टीवी डिबेट में अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सीधे निशाने पर है। कार्यकर्ता से लेकर विधायक और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मौलाना साजिद रशीदी पर जुबानी सियासी गोले दाग रहे है। मंगलवार को इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला इकाई और महानगर के कार्यकर्ताओं ने अलग—अलग स्थानों पर प्रदर्शन के बाद मौलाना की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में जुटी महिला कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद पुलिस कमिश्नर के प्रतिनिधि अफसर को ज्ञापन सौंप कर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि यह हमला डिंपल यादव पर नहीं हर एक उस महिला पर है जो सम्मान और संविधान के दायरे में जीना चाहती है। हमारी शालीनता को हमारी कमजोरी समझने की भूल मत करो! डिंपल यादव पर उंगली उठाने वालों की जुबान समाजवादी महिला सभा बंद करना जानती है। विरोध प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष संगीता पटेल,जिला अध्यक्ष शशि यादव,आरती कुशवाहा, अवंतिका सिंह, आयशा सिद्दीकी, पायल जायसवाल, यशोदा पटेल, दुर्गावती पटेल, सपना कुशवाहा, अंजू सिंह, विद्या भारती, पुतुल यादव, रेखा पाल, कौशल्या यादव, रीता यादव आदि शामिल रही।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा और मुस्लिम समुदाय के नेताओं के अगुवाई में कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी की। सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन के बाद डीसीपी काशी जोन कार्यालय के बाहर एसीपी कोतवाली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसमें पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू, प्रदेश सचिव राजू यादव, मोहम्मद चाचा, रिजवान अंसारी, मौलाना फतेह आलम, लतीफ अहमद, मोईन अंसारी, पूर्व पार्षद शमीम अंसारी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद फरहान आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी