Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 29 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से पथ निर्माण विभाग लगातार निर्णायक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में 2740 करोड़ की महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजनाएं राज्य के समग्र विकास की दिशा में मजबूती प्रदान करेगी।
मंत्री नवीन ने जानकारी दी कि सारण जिले के छपरा शहर में गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि अंतर्गत 69626.71 लाख की प्रथम पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई है। इसके पूरा होने से छपरा शहर की वर्षों पुरानी जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
मंत्री नितिन नवीन ने आगे बताया कि आज की बैठक में पटना की भी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। एम्स से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन सड़क, चार लेन एलिवेटेड लेन तथा एनएचएआई के अधूरे कार्यों को पूरा करने एवं दीघा से अशोक राजपथ को जोड़ने हेतु अतिरिक्त संपर्क मार्ग के लिए 1,36,846 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे जेपी गंगा पथ, एम्स व दीघा क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा।
इसके अलावा मंत्री नितिन नवीन कहा कि पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ. राम मनोहर लोहिया पथ चक्र के निर्माण के लिए 67,550.70 लाख की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। मंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस विजन को साकार करेंगी, जिसके तहत वर्ष 2027 तक राज्य के किसी भी हिस्से से पटना तक अधिकतम साढ़े तीन घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी