Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 29 जुलाई (हि.स.)। ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने डीडीसी हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में रूड़की क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं एवं दवा निर्माण कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच जीवनरक्षक दवाओं के नमूने लिए गए तथा मेडिकल स्टोर्स पर गंभीर अनियमितताएं मिलने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई।
टीम ने एक दवा निर्माण कंपनी का भी औचक निरीक्षण किया गया, जो बीटा एवं नॉन-बीटा श्रेणी की दवाओं का निर्माण करती है। निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जिन्हें तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए। यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि भविष्य में निर्माण कार्य जीएमपी मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, तो कंपनी का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। डीडीसी हेमंत सिंह नेगी ने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए दवा निर्माण एवं भंडारण कार्य निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुसार किया जाना चाहिए। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर विभाग कठोर कार्रवाई करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला