एसपी ने दो सिपाही को किया निलंबित
एसपी ने दो सिपाही को किया निलंबित


पश्चिम चम्पारण(बगहा),29 जुलाई (हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस नियंत्रण कक्ष बगहा-1 का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में एसपी ने कंट्रोल रूम में डीसीसी शाखा में प्रतिनियुक्त सिपाही/854 निरंजन कुमार तथा जीपीएस शाखा में प्रतिनियुक्त सिपाही/710 रंजन कुमार ड्यूटी के दौरान टेबल पर सोये हुए पाया। वहीं डायल-112 का भी औचक निरीक्षण किया।

डायल-112 एमईआरवी बगहा-1 में प्रतिनियुक्त सिपाही-179 हरेश कुमार को ड्यूटी के दौरान मोबाईल चलाते हुए देखा। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इन पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और सख्ती बनाए रखने के लिए की गई। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया हैं और अन्य पुलिस कर्मियों को भी अपने काम में सुधार करने का संदेश दिया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इससे पहले भी औचक निरीक्षण किया था और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी