राजस्थानी फिल्म म्हारो श्याम जन्माष्टमी पर होगी रिलीज
राजस्थानी फिल्म म्हारो श्याम जन्माष्टमी पर होगी रिलीज


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। राजस्थानी संस्कृति, भाषा और भक्ति पर आधारित राजस्थानी फिल्म म्हारो श्याम जन्माष्टमी पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता और फिल्मकार मंजूर अली कुरैशी ने किया है। फिल्म का निर्माण मित्तल मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़, शेखावाटी और सीकर की सुरम्य लोकेशनों पर फिल्माया गया है।

म्हारो श्याम फिल्म श्याम बाबा की भक्ति और मानवीय संवेदनाओं को छूती एक भावनात्मक कथा है, जिसे संतोष निर्मल ने लिखा है। फिल्म के निर्देशक मंजूर अली कुरैशी हैं और सिनेमैटोग्राफी जयतारी ने की है। संगीत राज सहन ने तैयार किया है। जबकि गीत रफीक राजस्थानी ने लिखे हैं। यह फिल्म आस्था के साथ-साथ लोक संस्कृति को भी आत्मसात करती है।

फिल्म में हितेन टांक, अंजलि शर्मा, प्रिया राजपूत, हरिनारायण शर्मा, मंजूर अली कुरैशी, साहिल कुरैशी, विजया लक्ष्मी, नरेंद्र बबल, आरव कुमार और एन.के. मित्तल जैसे अनुभवी और नवोदित कलाकारों ने अभिनय किया है। सभी ने अपनी भूमिकाओं में गहराई और आत्मीयता के साथ नजर आएंगे। ये अभिनय ही फिल्म को विशेष बनाता है। मंजूर अली ने बताया कि फिल्म के निर्माण में लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका चेयरमैन मुस्तफा खान का भी विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक भूमिका निभाई है। निर्माता एन.के. मित्तल और विजया लक्ष्मी ने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि राजस्थानी भाषा, संस्कृति, वेशभूषा और हमारे कलाकारों को सम्मान देने का प्रयास है। निर्माताओं की योजना है कि इस फिल्म को आगामी जन्माष्टमी पर पूरे राजस्थान के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और टीम इसे राजस्थानी समाज के लिए एक सांस्कृतिक उपहार मान रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश