मुक्त विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा राजर्षि टंडन का जन्मदिन
राजर्षि टण्डन


-आईआईएम के निदेशक वैश्विक कल्याण एवं भारतीय ज्ञान परम्परा पर देंगे व्याख्यानप्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 1 अगस्त को भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में अष्टादश राजर्षि टंडन स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. पी.के. पाण्डेय ने देते हुए बताया कि व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता प्रो. पी.के. सिंह, निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु वैश्विक कल्याण एवं भारतीय ज्ञान परम्परा विषय पर व्याख्यान देंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. नागेश्वर राव, पूर्व कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली तथा सारस्वत अतिथि डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह गौर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय में नामांकित शिक्षार्थियों को टैबलेट का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में विश्वविद्यालय कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुक्त विश्वविद्यालय तथा नारायणी अस्पताल के मध्य समझौता ज्ञापन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र