Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता , 29 जुलाई (हि.स.)।
मंगलवार की सुबह से ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। आसमान में काले बादलों की मौजूदगी और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में बने निम्नचाप की अक्षरेखा अब उत्तर बांग्लादेश के मौजूदा निम्नचाप से मिल गई है। इसके प्रभाव से उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्नचाप विकसित होने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी वजह से बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को हावड़ा, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, दक्षिण 24 परगना और पश्चिम बर्दवान जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
बुधवार, 30 जुलाई तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण 24 परगना एवं पूर्व मेदिनीपुर में मध्यम से लेकर भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। लगातार बारिश की वजह से 31 जुलाई तक कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकते हैं। हालांकि, एक अंगस्त से बारिश में कमी आने की संभावना है।
वहीं, उत्तर बंगाल में भी मंगलवार को सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। विशेष रूप से उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बुधवार से बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। शनिवार को उत्तर बंगाल में बारिश और तेज हो सकती है।
कोलकाता में मंगलवार को अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बुधवार को भी हल्की से भारी बारिश का अनुमान है। इस मानसून सीजन में अब तक कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में सामान्य से 31 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय