उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का येलाे अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम


देहरादून, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हैं। प्रदेश की राजधानी समेत मैदानी व पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश हाे रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलाें में भारी बारिश का येलाे अलर्ट जारी किया है। राज्य के तवाघाट लिपुलेख सड़क मार्ग मेलघाट में पत्थराें के गिरने से बंद है।

माैसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मंगलवार काे भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिजली चमकने और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका जताई है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं तेज वर्षा की संभावना है। सोमवार रात से देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की से मध्य दौर की बारिश भी हुई। रात के समय कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कमी आई है।

वहीं, पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख सड़क मार्ग मेलघाट में बोल्डर और मलबा आने से दाे दिन से बंद है। पहाड़ी की ओर भारी संख्या मात्र में मलबा जमा है और लगातार पत्थर गिरने के कारण सड़क खोलने में भी दिक्कत आ रही है।

मंगलवार को भी रास्ता से मलबा हटाने का काम चल रहा है। चमोली मंडल के उखीमठ हाईवे पर कई जगह पर भूस्खलन हाे रहा है। हाईवे पर मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही भी बामुश्किल हो पा रही है, जबकि बड़े वाहन बिल्कुल भी नहीं जा पा रहे हैं।

देवल धार गांव के नीचे लगभग 30 मीटर हिस्से में भूस्खलन हुआ है और इसके साथ ही खेत भी कट रहे हैं। थराली के सोल क्षेत्र में थराली -डूंगरी मार्ग पर प्राणमती पुल के पास बारिश के दौरान मलबा आने से सड़क बंद है।

प्रदेश में लगातार बारिश से बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा भागीरथी, मंदाकिनी, सरयू समेत अन्य नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी और घाटों पर एसडीआरएफ को तैनात कर दिया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल