रेल संरक्षा आयुक्त ने नवनिर्मित तीसरी लाइन का किया निरीक्षण
निरीक्षण करते


प्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना ने पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज खंड के मध्य चल रहे तृतीय रेल लाइन परियोजना के कार्य के अंतर्गत कैलहट-नारायनपुर बाजार-जिवनाथपुर के मध्य नवनिर्मित तीसरी लाइन (14.41 किमी.) का मंगलवार को निरीक्षण किया।

रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर कक्ष में प्रपत्रों के साथ कार्य प्रणाली को देखा। तत्पश्चात आईपीएस कक्ष एवं रिलेरूम कक्ष एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग की गहनता से जांच की। निरीक्षण के क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ने कैलहट से नारायणपुर बाजार एवं नारायणपुर बाजार से जीनाथपुर खंड का मोटर ट्रॉली निरीक्षण किया। मोटर ट्राली से निरीक्षण के दौरान तीसरी लाइन के पॉइंट्स एवं बॉक्स इत्यादि की बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने नारायनपुर बाजार स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर कक्ष एवं रिलेरूम एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की कार्यप्रणाली संबंधी जानकारी को भी परखा।

निरीक्षण के अगले क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल गाड़ी से जिवनाथपुर-कैलहट खंड में स्पीड ट्रायल परीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण स्पेशल को 120 की अधिकतम गति पर चलाकर ट्रैक की गुणवत्ता सहित अन्य बिन्दुओं का भी अवलोकन किया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण उत्तर मध्य रेलवे विपिन कुमार; मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सामान्य मयंक राणा; वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यूसी शुक्ला; वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सिग्नल उज्ज्वल गुप्ता; वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरडी वीरेंद्र वर्मा; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट अतुल यादव; वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय सीताराम प्रजापति एवं अन्य अधिकारी व निरीक्षक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र