Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 29 जुलाई (हि.स.)। रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के मऊ लोकरी रोड पर मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का शव एक निजी कंपनी के पास पड़ा मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची धारूहेड़ा सेक्टर-छह थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा सेक्टर पुलिस को मंगलवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि मालपुरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस ने आसपास के गांवों में शव की शिनाख्त के लिए जांच की, लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कई ग्रुपों में भी शव को लेकर जानकारी को सांझा किया है, ताकि मृतक की पहचान के बारे में कोई जानकारी मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला