रेवाड़ी: पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते चार को दबोचा
रेवाड़ी: पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते चार को दबोचा


रेवाड़ी, 29 जुलाई (हि.स.)। रेवाड़ी में पुलिस ने मंगलवार को चाइनीज मांझा बेचते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के अशोक कुमार और चंदू, मोहल्ला तेलीवाड़ा निवासी प्रकाश तथा मोहल्ला बल्लूवाड़ा निवासी त्रिवेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरानी सब्जी मंडी गारदा मस्जिद के पास दो दुकानदार अपनी दुकान के गेट के पास चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अशोक कुमार और चंदू को पकड़ लिया। उनके पास से चाइनीज मांझे की पांच रील बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने तेलीवाड़ा मोहल्ले में एक और कार्रवाई की।

यहां दुकान के गेट के पास चाइनीज मांझा बेच रहे आरोपी प्रकाश को 21 रील चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बल्लूवाड़ा मोहल्ले में दुकान के पास त्रिवेंद्र गुप्ता को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में रखी 13 रील चाइनीज मांझा भी बरामद की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला