Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए इस दौरान उन्होंने बाजार परिसर में लगे आकांक्षा हाट का अवलोकन किया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन से जुड़ी विभिन्न स्व-सहायता समूहों के द्वारा अपने हाथो से तैयार स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित एवं विक्रय के लिए स्टॉल लगाया गया है।
मंत्री नेताम ने आकांक्षा हॉट में लगे प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए समूह की दीदीयों के प्रयासों की सराहना की और उनसे संवाद भी किया। उन्होंने आकांक्षा हॉट से सामाग्रियां खरीद कर दीदीयों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया।
आकांक्षा हॉट में ग्राम देवगई के सरस्वती महिला समूह के द्वारा सरसों तेल, ग्राम जामवंतपुर के मां अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह के द्वारा घर पर ही तैयार किया गया शुद्ध मशाला एवं सत्तु का प्रदर्शनी में लगाई। बेलसर की लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह ने ख्याती प्राप्त चांगरो जीराफूल चावल, रागी आटा की प्रदर्शनी लगाई जो स्वास्थ्य वर्धक है। महिलाओं ने बताया कि जैविक विधियों से तैयार किए गए हैं। आकांक्षा हॉट में लकड़ी एवं मिट्टी से बने आकर्षक माटिकला एवं काष्ठकला की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। काष्ठ कला में माहिर पिण्ड्रा निवासी सुखलाल ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें अपने कला को दिखाने का बेहतर मंच मिला है। उन्होंने बताया कि लकड़ी से बने गिलास, कटोरा, देवी-देवताओं की मूर्ति, खिलौने और भी विभिन्न प्रकार के वस्तु का निर्मित करते हैं। बड़कागांव की बिंदिया स्व-सहायता समूह के द्वारा शुद्व देशी घी एवं सरसों तेल का प्रदर्शन करते हुए विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा विभिन्न औषधियों का प्रदर्शन किया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया इसके साथ आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषक एवं हरी सब्जियों का प्रदर्शन, रेडी टू ईट से बने विभिन्न पकवान, रागी का लड्डू, ठेकुआ, संपूर्ण पोषण आहार, मौसमी फल का प्रदर्शन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि, आकांक्षा हॉट का आयोजन दाे अगस्त तक किया जाएगा। जिसमें आम नागरिक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सामग्रियां खरीद सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय