Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाजपा ने मंडल स्तर पर तेज की तैयारियां, जनसभा में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर
वाराणसी, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दाे अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 2248 करोड़ रुपये की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें 1618 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 630 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण प्रस्तावित है। मंगलवार को यह जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं को दी ।
सेवापुरी विधानसभा के जंसा मंडल में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बनौली (कलिकाधाम) में आयोजित एक विशाल जनसभा के माध्यम से होगा। इसको लेकर पार्टी पूरी तरह सक्रिय है और मंडल स्तर पर जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से वाराणसी को विकास की नई सौगातें मिलेंगी। उन्होंने बताया कि मोदी अब तक 50 से अधिक बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ चुके हैं और प्रत्येक दौरा काशी के विकास को नई दिशा देता है।
दिलीप पटेल ने कहा कि चूंकि जंसा मंडल जनसभा स्थल के समीप है, इसलिए यहां के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी विशेष रूप से बढ़ जाती है। जनसभा में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण देने का आह्वान किया गया। बैठक के उपरांत जंसा स्थित एक मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बताते चले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के पदाधिकारी जिले और महानगर के विभिन्न मंडलों में लगातार बैठकें कर पदाधिकारियों को व्यवस्था से जोड़ने के साथ भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी